Stand Up India Yojna की शुरुआत पांच साल पहले अप्रैल 2016 में हुई थी। यह योजना खासकर अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति और सभी वर्ग की महिलाओं के लिए है। Stand-up India Scheme का उद्देश्य इन सभी को Entrepreneur यानि व्यसायी बनाने और उद्यमशीलता बढ़ाने हेतु तथा इसके लिए प्रोत्साहित करने के लिए है। Stand Up India योजना या उतिष्ठ भारत के अंतर्गत कोई भी महिला या अनुसूचित जाति या जनजाति वर्ग में से नया कारोबार शुरू करना चाहे या सेटअप लगाना चाहे तो उसके लिए बैंक से 10 लाख रूपए से 1 करोड़ रूपए तक की सहायता राशि प्राप्त हो सकती है।
Stand Up India Scheme क्या है?
Stand Up India Loan योजना अनुसूचित जाति, पिछड़े वर्ग, जनजातियों और महिला उद्यमियों के लिए भारत सरकार द्वारा एक नई पहल है। ये मूल रूप से देश के निचले वर्गों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए एक लोन योजना है। Stand Up India योजना अनुसूचित जाति-जनजाति और महिलाओं के बीच उद्यमशीलता और रोजगार को बढ़ावा देता है।
Stand Up India योजना के तहत महिलाओं को कितने वर्षों के लिए लोन लिया जाता है?
इसमें 18 महीने की मोरेटोरियम की अवधि रहती है. इस स्कीम के तहत 10 लाख रुपये से लेकर 1 करोड़ रुपये तक का लोन दिया जाता है. स्टैंड-अप इंडिया स्कीम की शुरुआत 2016 में हुई थी. इसका मकसद देश में कारोबार को बढ़ावा देना है.
Read Also – कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा ने बिकिनी पहन शेयर कर दी बेडरूम फोटो
Stand Up India ऋण योजना के लाभ
- 10 लाख रूपये से 1 करोड़ ऋण लेने का लाभ
- अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति और महिला उद्यमियों को ऋण का लाभ
- अब गरीब व्यक्ति भी स्टैंड अप इंडिया के द्वारा लोन लेकर अपना कारोबार आसानी से बढ़ा सकेंगे |
- स्टैंड अप इंडिया का उद्देश्य महिलाओं और अनुसूचित जाति /अनुसूचित जाति के उद्यमियों की सहायता करना है ।
- लोगों को 5लाख का ऋण देकर समर्थन करना ।
- उद्यम शुरू करने पर पहले तीन साल आयकर में छुट ।
- आवेदन करने के लिए एक छोटा सा फार्म भरना होगा बस फिर लाइसेंस की प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी ।
- शुरुआत करने के लिए 10 लाख से 1 करोड़ रूपये तक के ऋण की मंजूरी ।
Stand Up India ऋण योजना के लिए पात्रता
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति और/या महिला उद्यमी, जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक है।
- योजना के अंतर्गत सहायता केवल नई (ग्रीनफ़ील्ड) परियोजनाओं के लिए उपलब्ध है। इस संदर्भ में, नई (ग्रीनफ़ील्ड) परियोजना का अर्थ है – लाभार्थी का विनिर्माण या सेवाक्षेत्र या व्यापार क्षेत्र में पहली बार उद्यम लगाना।
- गैर-व्यक्ति उद्यम के मामले में, 51% शेयरधारिता या नियंत्रक हिस्सेदारी अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और/या महिला उद्यमी के पास होनी चाहिए।
- उधारकर्ता किसी बैंक/वित्तीय संस्था के प्रति चूककर्ता न हो।
- नोट – नई ग्रीन फील्ड का मतलब की जो लोग अपना पहला busines शुरू करेंगे उन्हें ही ये सुविधा दी जाएगी
Loan के लिए जरुरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास का प्रमाण
- व्यवसाय पते का सबूत
- पैन कार्ड
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए जाति प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट आकार के फोटो
- बैंक खाता विवरण
- आस्तियों और देयताओं के प्रवर्तकों / जमानतदार के बयान
- नवीनतम Income Tax Return
- Rent Agreement (यदि किराए पर व्यावसायिक परिसर)
- यदि जरुरत है तो प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से क्लीयरेंस प्रमाण पत्र
- परियोजना रिपोर्ट
Stand Up India ऋण योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
- आवेदनकर्ता को Stand Up India के तहत लोन लेने के लिए दिए गए Website पर जाना होगा |
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपको लॉगइन [login] पेज आएगा|
- उस [login]पर क्लिक करें|
- यूजर नेम[user name,password] और पासवर्ड भरें|
- एक बार लॉग इन करने के बाद आवेदन फार्म भरने पर आवेदन सीधे लोन विभाग और आपके चुने हुए बैंक को भेज दिया जाएगा