‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak Mehta Ka Ultah Chashma)‘ के सभी कलाकार अब दुनिया में अपनी अलग छाप छोड़ चुके हैं, शो मे कई कलाकार ऐसे भी हैं जिनको बाल्यावस्था अवस्था से काम करते हुए देखा गया है, अब वह पूरी तरीके से यौवना अवस्था में प्रवेश कर चुके हैं।
इस पारिवारिक सीरियल में एक किरदार है सोनू भिड़े का असल में जिनका नाम है निधि भानुशाली वह तारक मेहता के उल्टा चश्मा में सोनू भिड़े का किरदार निभाती है. बचपन से सभी उनको सोनू नाम से ही जानते हुए आए हैं तो वह अपने असली नाम से कहीं अधिक सोनू नाम से ही जानी जाती हैं।
ये भी पढ़ें : नोरा फतेही को लेकर गुरु रंधावा ने खोले ये राज

आजकल तारक मेहता का उल्टा चश्मा की सोनू भिड़े अर्थात निधि भानुशाली किसी खास चीज के लिए सुर्खियों में आई हैं।
इन दिनों उनकी बेहद बोल्ड तस्वीरें काफी वायरल हो रही है जिनकी चर्चा चारों तरफ हो रही है, निधि एक बीच पर बिकिनी पहनकर रेत पर लेट कर बेहद बोल्ड अदाएं देती हुई नजर आती हैं, वहीं एक दूसरी तस्वीर भी वायरल हो रही है जिसमें उनका चेहरा न देखकर बैक साइड नजर आ रहा है, यह तस्वीर पहाड़ों के बीच की है।
बोल्ड अवतार में वायरल हुई सोनू भिड़े
अपने इंस्टा स्टोरीज में दोनों पिक का कोलैब करके सोनू भिड़े ने साझा करते हुए बीच और माउंटेन लिखा है, उनके फैंस को दोनों तस्वीरें काफी भा रही है।
सभी फैंस का मानना है कि सोनू भिड़े जो कभी एक बाल कलाकार के रूप में नजर आती थी आज वह बेहद बोल्ड और ग्लैमरस हो चुकी है, सुर्खियां यह भी है कि जल्द ही हम निधि भानुशाली को बड़े पर्दे पर भी देख सकते हैं।