दुनिया का सबसे बड़ा योद्धा होती है माँ , भूले तो नहीं इस डायलॉग को। हा भूलोगे कैसे इतनी गर्राबी फिल्म जो थी. तो फिर से तैयार रहिए क्युकी फिर से ग़दर काटने आ रहा है उसी का दूसरे का भाग KGF 2 मतलब KGF Chapter 2
‘केजीएफ चैप्टर 2’ (KGF Chapter 2) इस साल की सबसे बहु-प्रतिक्षित फिल्मों में से एक है. रॉकिंग स्टार यश (Actor Yash) की इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आ रही है, दर्शकों में इसे लेकर क्रेज उतना ही ज्यादा बनता जा रहा है.
14 अप्रैल को ‘KGF CHAPTER 2′ भारत में रिलीज होने जा रही है, लेकिन संयुक्त अरब अमीरात में फिल्म की स्क्रीनिंग कुछ खास लोगों के लिए हो चुकी है. इस बीच फिल्म को लेकर इसका पहला रिव्यू भी सामने आ चुका है. इस रिव्यू के सामने आने के बाद कहा जा रहा है कि ये World Class Movie है.
Direction
Prashant Neel द्वारा निर्देशित Film Kgf Chapter 2 के ट्रेलर में आपने देख ही लिया होगा की इस फिल्म में Bollywood से Sanjay Dutt और Raveena Tondon भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर ग्रैंड लेवल पर लॉन्च किया गया था. फिल्म की पूरी कास्ट इस मौके पर मौजूद थी और उन्होंने फिल्म से जुड़े अपने सफर को साझा किया था. यह फिल्म 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.
इतना ही नहीं, हाल ही में यश और प्रशांत नील ने Actor Farhan Akhtar से मुलाकात की थी. इस मुलाकात में उन्होंने Kgf के बनने की प्रक्रिया पर चर्चा की थी. इस दौरान प्रशांत ने कहा था कि उन्हें इस फिल्म को बनाने में आठ साल लगे और इस यात्रा ने उन्हें एक अलग स्तर तक पहुंचने में मदद की.
About KGF Chapter 2
यश, रवीना टंडन, प्रकाश राज और संजय दत्त जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘Kgf hapter 2’ को लेकर बॉक्स ऑफिस पर भांगड़ा और गिद्दा अभी से शुरू हो चुका है। इस फिल्म की 14 अप्रैल को प्रस्तावित रिलीज के दिन पर मुंबई से लेकर चेन्नई, हैदराबाद और कोच्चि तक सबकी निगाहें टिकी हैं। फिल्म के पहले भाग ने हिंदी पट्टी में भी जोरदार धमाका किया था।
KGF Chapter 1 की बात करें तो तब ये फिल्म शाहरुख खान की फिल्म ‘Zero’ के साथ मुकाबले में उतरी थी। इस बार Rocking Star Yash का मुकाबला Tamil Actor Vijay के अलावा हिंदी सिनेमा के Star Saheed Kapoor के साथ भी है।
पर releasing date के चंद दिनों पहले पहले ही शहीद कपूर की फिल्म jersey ने अपने कदम पीछे खींच लिए और अपनी फिल्म की releasing date एक बार फिर से बढ़ा दी है.
Download KGF CHAPTER 2 HD Movie
Advance Box Office Collection Of KGF Chapter 2
फिल्म ‘KGF Chapter 2’ की एडवांस बुकिंग दो दिन पहले खुल चुकी है। अभी फिल्म के हिंदी, तमिल और मलयालम संस्करणों को रिलीज करने वाले सिनेमाघरों को ही टिकट बेचने का ग्रीन सिगनल मिला है। अपनी मूल भाषा कन्नड़ के अलावा तेलुगू में फिल्म की एडवांस बुकिंग 10 अप्रैल से शुरू हो चुकी है ।
शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ‘KGF Chapter 2’ के हिंदी संस्करण की ओपनिंग बंपर रही है। जानकारी के मुताबिक फिल्म के हिंदी संस्करण ने सिर्फ दो दिन की बुकिंग में 5.90 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। मलयालम में फिल्म 1.20 करोड़ रुपये और तमिल में 1.10 करोड़ रुपये की टिकटें बेच ली हैं। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म की एडवांस बुकिंग फिल्म की रिलीज होने तक 20 करोड़ रुपये से ऊपर निकल जाएगी।
Star Cast
बता दें कि KGF Chapter 2 फिल्म 14 अप्रैल 2022 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म की स्टार कास्ट की बात करे तो इसमें आपको रॉकिंग स्टार यश, संजय दत्त, श्रीनिधि शेट्टी, रवीना टंडन, प्रकाश राज, मालविका अविनाश, अच्युत कुमार, अयप्पा पी शर्मा, राव रमेश, ईश्वरी राव, अर्चना जोइस, टीएस नागभरण, सारण, अविनाश, लक्की लक्ष्मण, वशिष्ठ सिंह, हरीश राय, दिनेश मैंगलोर, तारक, रामचंद्र राजू, विनय बिडप्पा, अशोक शर्मा, मोहन जुनेजा, गोविंदा गौड़ा, जॉन कोकेन, श्रीनिवास मूर्ति देखने को मिलने वाले है। सभी ने बेहतर काम किया है, जिसकी एक झलक आपको KGF Chapter 2 Trailer में भी देखने को मिलती है।
Cinematography
अब सिनेमोटोग्राफी की बात ही क्या करे, पिछले कुछ सालों जो भारतीय फिल्मो का सिनेमोटोग्राफी स्तर है वो लगातार उम्दा होता जा रहा. हाल ही में सिनेमा घरों में छाने वाली फिल्म ररर का ही उदाहरण ले लो , भाईसहाब 3d में फिल्म देखने में जो फील आता है, ओमफ़ो क्या गजब की सिनेमोटोग्राफी है। और इसके kgf chapter 1 में भी सिनेमोटोग्राफी काबिले तारीफ रही, तो इस बात से साफ अंदाज़ा लगाया जा सकता है की, इस फिल्म में भी कुछ ऐसा ही शानदार नज़ारा देखने को मिलेगा।
क्या अच्छा लगा ? जो भी कुछ आपको KGF 2 Trailer देखने के बाद लगा उसे कमेंट में बताए। मनोरंजन जगत से जुड़ी ताजा खबरें सबसे पहले पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
DISCLAIMER
इस लेख को लिखने का उद्देश्य साइट के बारे में जानकारी प्रदान करना है। हम किसी भी प्रकार की मीडिया पायरेसी को बढ़ावा नहीं दे रहे हैं। हम समझते हैं कि मीडिया पायरेसी एक आक्रामक कार्य है। भारतीय कानून के अनुसार यह पूरी तरह से अवैध है। प्राधिकरण द्वारा किसी भी प्रकार की मीडिया पायरेसी पर विचार नहीं किया जाएगा। हमारा मकसद लोगों में इस तरह की अवैध गतिविधियों के प्रति जागरूकता फैलाना है। इस तरह की गतिविधियों में शामिल कोई भी व्यक्ति तीन साल तक की जेल या 10 लाख तक के जुर्माने का सामना कर सकता है।
हमारी साइट का उद्देश्य किसी भी कीमत पर प्रसिद्ध या पायरेसी को माफ करना नहीं है। नियमों और कानून के तहत पाइरेसी अपराध का एक कार्य है और इसे 1957 के कॉपीराइट अधिनियम के तहत एक गंभीर अपराध माना जाता है। हम इस जानकारी को यहां आम जनता को पायरेसी के बारे में सूचित करने और उन्हें इस तरह के कृत्यों से सुरक्षित रहने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए रखते हैं। हमारी टीम आपसे विनम्रतापूर्वक अनुरोध करती है कि किसी भी रूप में पायरेसी को प्रोत्साहित या संलग्न न करें। अगर आप मूवी देखना चाहते हैं तो सिनेमा हॉल जाइए।